Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

Scientists Successfully Attempt Brain 'Teleportation' Using Laser Beams to Explore 'Inner GPS'

 

Scientists Successfully Attempt Brain 'Teleportation' Using Laser Beams to Explore 'Inner GPS'


       Can teleportation exist outside of Star-Trek and other science fiction? In a way, yes. A certain kind of brain “teleport” has been just attempted by scientists, successfully, using laser beams. In an experiment relating to memory, a team of Neuroscientists at University College London worked on mice to explore “hidden workings of memory” and “inner GPS.”

The area responsible for memory is hippocampus where they directed the laser beams. They wanted to stimulate the neurons called as “place cells” there. According to the , whenever a human or animal enters a new environment, these place cells are activated. The scientists put the mice in one location and gave them a sugar-water reward. The rodents were then moved to another location where laser beams were used to activate the place cells that stored the first location’s memory.




In this process, they could retrieve or reactivate the location’s memory whenever the mice received a reward. This made the animals “mentally teleport” to the first location.

According to the study, the mice started to look for sugar water (from the first location, as they believed that’s where they were). With these results, they wish to understand how memories are stored which could eventually help develop new therapies for memory-related diseases such as dementia and Alzheimer’s.


He added how memory-related disorders like dementia and Alzheimer’s come at such a huge cost to society. He is hopeful that this study can help create a better understanding of not only the diseases but open up avenues for therapeutic intervention.

Another author mentioned how optical reading and writing of activity in specific neurons can be used to manipulate memories. This might help understand neural circuit activity works in making decisions.


Bigg Boss 14 में यह 7 सेलेब्स कंटेस्टेंट बनकर आएंगे नजर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

 

Bigg Boss 14 में यह 7 सेलेब्स कंटेस्टेंट बनकर आएंगे नजर, रिपोर्ट में हुआ खुलासा



खास बातें

  • + बिग बॉस 14 जल्द होने वाला है शुरू

  • + ये सात कंटेस्टेंट आ सकते हैं नजर
  • + मीडिया रिपोर्ट में हुआ खुलासा
नई दिल्ली: टीवी का सबसे चर्चित और दर्शकों का पसंदीदा शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss 14) अपने नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी की दुनिया में वापसी करने वाला है. 'बिग बॉस 13' ने बीते साल टीवी की दुनिया में धमाल मचाकर रख दिया था और दर्शकों का दिल जीतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वहीं, कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बिग बॉस के 14वें सीजन को शुरू करने में थोड़ा समय लग गया. वहीं, अब हाल ही में उन सेलेब्स के नाम का खुलासा हुआ है, जो इस बार शो में नजर आ सकते हैं. 



वहीं, बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट्स को लेकर खबरें थी कि एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma), जैस्मीन भसीन, अली गोनी और नैना सिंह जैसे सितारे शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि, कोइमोई की रिपोर्ट के मुताबिक शो में आने वाले 7 कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हुआ है. 

हाल ही में खबरें आईं थी कि एक्ट्रेस नैना सिंह (Naina Singh) बिग बॉस के 14वें (Bigg Boss 14) सीजन में नजर आने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सभी बातों का खंडन किया था, लेकिन एक सोर्स के मुताबिक, वह इस खबर को पूरी दुनिया से अभी छुपा रही हैं. नैना सिंह के अलावा, जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin), निशांत संह मल्कानी (Nishant Singh Malkani), शगुन पांडे (Shagun Pandey), पवित्रा पुनिया, कुमार जानू, सारा गुरपाल भी सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं.





CBSE STUDENTS 😎CBSE के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब सीबीएसई होगा सम्पूर्ण रूप से पेपरलेस

CBSE के छात्रों के लिए खुशखबरी, अब सीबीएसई होगा सम्पूर्ण रूप से पेपरलेस


नई दिल्ली | सूचना प्रौद्योगिकी के जमाने मे जहां हर सरकारी व निजी विभाग अपने आप को तकनीकी रूप से उन्नत बना रहा है वहीं इसी दिशा में सीबीएसई ने भी एक सार्थक पहल की है. अब सीबीएसई ने स्वयं को सम्पूर्ण रूप से पेपरलेस करने का निर्णय ले लिया है. जिससे फाइलें अटकने का झंझट खत्म हो जाएगा क्योंकि अब यह पूरी तरह ऑनलाइन कार्य करेगा. इसके ऑनलाइन होने से अब किसी भी सीबीएसई मान्यता प्राप्त विद्यालय को कागजी फाइलों को लिए हुए सीबीएसई हेडक्वार्टर में भागादौड़ी करने की जरूरत नहीं होगी. स्कूलों से हर तरह के पत्राचार इन्फॉर्मेशन लेने व देने के लिए यह अब पूरी तरह से पेपरलेस होगा.

ई-हरकारा पोर्टल किया विकसित

बोर्ड में सभी कार्य बिना लेटलतीफी के दुरुस्त तरीके से हो सकें, यह सुनिश्चित करने के लिए ही सीबीएसई ने ई-हरकारा नामक पोर्टल तैयार किया है. जिसमें सभी स्कूल अपनी हर तरह की समस्याएं, इन्फॉर्मेशन, शिकायतें, आवेदन, सुझाव आदि सभी चीजें संबंधित विभागों व क्षेत्रीय कार्यालय को भेज सकने में सक्षम होंगे. अतः इस पोर्टल को अब हर स्कूल के लिए इस्तेमाल करना अनिवार्य बना दिया गया है. साथ ही, सीबीएसई ने यह नोटिस भी निकाल दिया है कि 1 सितंबर के बाद सीबीएसई कोई भी ऑफलाइन या ईमेल पत्राचार स्वीकार नहीं करेगा. अब से सारे काम ई-हरकारा पोर्टल के जरिए ही सम्पन्न होंगे.




वैसे तो सीबीएसई ने स्कूलाें को मान्यता देने सम्बंधित व परीक्षा और एकेडमिक आदि से संबंधित सभी तरह की कार्यवाही पहले ही ऑनलाइन कर दी है. अब ई हरकारा पोर्टल के जरिये बाकी बचे सभी कामों को भी ऑनलाइन कर लिया गया है जिससे बोर्ड अब अधिक जवाबदेही व सक्षम, सरल बन सकेगा. इस कदम से अभिभावकों, छात्रों के साथ बोर्ड को भी समय, धन इत्यादि की बचत का फायदा होगा. इसके साथ ही सूचना व संचार प्रौद्योगिकी को भी बढ़ावा मिलेगा.


Shushant singh rajput

 Sushant singh Rajput.


Sushant Singh Rajput was an Indian actor who is best known for his work in Hindi cinema. Rajput started his career with television serials. His debut show was Star Plus's romantic drama Kis Desh Mein Hai Meraa Dil, followed by a starring role in Zee TV's soap opera Pavitra Rishta

CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षार्थी को इस बार पुनर्मूल्यांकन का दोहरा फायदा

 

CBSE : 10वीं और 12वीं परीक्षार्थी को इस बार पुनर्मूल्यांकन का दोहरा फायदा


Add caption


CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं परीक्षार्थी को इस बार पुनर्मूल्यांकन का दोहरा फायदा हुआ है। जिन छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। उनके पुनर्मूल्यांकन वाले विषयों के साथ उन विषयों में अतिरिक्त अंक मिले हैं, जिनकी परीक्षा कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी।  

पटना जोन के बिहार की बात करें तो ऐसे दो हजार से अधिक छात्र हैं, जिन्हें इसका फायदा हुआ है। छात्र के पुनर्मूल्यांकन में भी अंक बढ़े और साथ में असेसमेंट वाले विषयों में भी औसत एक से दो अंक दिये गये हैं। नॉट्रेडम एकेडमी की 12वीं की छात्रा देवांशी ने बताया कि पुनर्मूल्यांकन में दो विषयों में अंक बढ़े। 


इसके बाद कंप्यूटर और समाज शास्त्र में भी एक-एक अंक मिला। कंप्यूटर और समाज शास्त्र विषय की परीक्षा लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाया था। वहीं सोनालिका को भी कंप्यूटर और समाजशास्त्र में एक-एक अंक का फायदा हुआ। ज्ञात हो कि सीबीएसई ने यह व्यवस्था केवल इस साल के लिए की थी। चूंकि कोरोना के कारण लॉकडाउन में कई विषयों की परीक्षा नहीं हो पायी थी। 

फायदा के साथ हुआ नुकसान : जहां पुनर्मूल्यांकन में अंक बढ़ने पर असेसमेंट वाले विषय में अतिरिक्त अंक मिले। वहीं जिन छात्रों के पुनर्मूल्यांकन में अंक कम हो गये। उनके असेसमेंट वाले विषय में अंक काट लिये गये। बोर्ड की मानें तो पूनर्मूल्यांकन में जहां अंक बढ़ने पर लाभ हुआ वहीं कई छात्रों को इसका नुकसान भी हुआ है। लेकिन नुकसान होने वाले छात्रों की संख्या बहुत कम है।


Scientists Successfully Attempt Brain 'Teleportation' Using Laser Beams to Explore 'Inner GPS'

  Scientists Successfully Attempt Brain 'Teleportation' Using Laser Beams to Explore 'Inner GPS'        Can  teleportation e...